मेरा अनुभव योग के क्षेत्र में आठ वर्षों से हैं। मैंने हरिद्वार से अपनी योग की शिक्षा पूर्ण की है। अध्यापन के क्षेत्र में मेरा अनुभव काफी अच्छा है साथ ही साथ मंत्र योग और धारणा की विशेष पद्धतियों पर अच्छी पकड़ हैं। आष्टांग विन्यासा और हठ योग के आसनों तथा क्रियाओं का भी अच्छा ज्ञान है।

Enquiry Now